shane-warne

शेन वॉर्न (Shane Warne) के अचानक निधन से वर्ल्ड क्रिकेट में शोक की लहर है। यह खबर सुन हर कोई स्तब्ध है। स्पिन के किंग को सभी अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने भी अपनी ओर से इस दिशा में एक विशेष पहल की है। उसने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के एक स्टैंड का नाम बदलकर उनके नाम पर रखने का फैसला किया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से ट्विटर पर जानकारी दी गई है। “द ग्रेट साउथर्न स्टैंड एमसीजी का नाम बदलकर स्थायी तौर पर एस के शेन वार्न कर दिया जाएगा” इस मैदान से वार्न की कई अच्छी यादें जुड़ी हैं। वार्न ने यहां कई ऐतिहासिक रिकार्ड बनाए हैं यहां तक कि उन्होंने अपने करियर का 700वां विकेट भी इसी मैदान पर लिया था। शेन वॉर्न की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से जुड़ी कई यादें रही हैं। इस मैदान पर टेस्ट और वनडे मिलाकर उन्होंने कुल 39 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22.78 की औसत से उन्होंने 102 विकेट लिए हैं, जिसमें 52 रन पर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले 11 टेस्ट में शेन वॉर्न ने 56 विकेट अपने नाम किए। वहीं 28 वनडे में 46 विकेट चटकाए हैं।

दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन शुक्रवार की शाम थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से हुआ। वो सिर्फ 52 साल के थे। शेन वॉर्न के निधन से कुछ घंटे पहले ही रॉडनी मार्श ने दुनिया को अलविदा कहा था। वॉर्न ने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक भी व्यक्त किया था। लेकिन, मार्श के निधन पर दुख जताने के कुछ घंटे बाद ही आई वॉर्न की मौत की खबर ने पूरे वर्ल़्ड क्रिकेट को झकझोर दिया।

Join Telegram

Join Whatsapp