Kapil Dev
Kapil Dev

भारत के क्रिकेट टीम के सबसे दिग्गज और ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का 62वां जन्मदिन है. उनका जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था. इसके साथ ही कपिल ने अपने बारे में जो लोगो की सोच थी कि भारत से तेज गेंदबाज नहीं आ सकते. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की नजर में कपिल देव भारतीय क्रिकेट का पहला स्मॉल टाउन हीरो हैं. कपिल ने आजीवन हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. इसके अलावा वह इंग्लिश काउंटी वॉस्टरशर और नॉर्थ हैम्पटनशर के लिए भी क्रिकेट खेले. कपिल देव कपिल ने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वह अब तक अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 5000 रन और 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है. कपिल ने 225 वनडे मैचों में 3783 रन बनाए और 253 विकेट भी लिए थे.

बात 1984 की हैं जब कपिल देव के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली. कपिल देव के लिए फैंस की दीवागनी का आलम ऐसा था कि साल 1984 में जब भारतीय टीम उनके बिना मैदान पर उतरी तो फैंस काफी नाराज हुए थे. कपिल को टीम से बाहर रखने के लिए तब के कप्तान रहे सुनील गावसकर को फैंस ने जिम्मेदार माना था. उस मैच में जब कपिल ने इंग्लैंड के स्पिनर पैट पोकॉक की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, इसी प्रयास में वह आउट हो गए. कपिल सिर्फ चार मिनट ही क्रीज पर रुके थे. इसके बाद कपिल को कोलकाता में खेले गए अगले मैच में नहीं चुना गया. इसके बाद मैदान पर दर्शकों में काफी गुस्सा देखा गया. दर्शकों के निशाने पर कप्तान सुनील गावसकर थे. इसके साथ ही कपिल देव को चाहने वाले लोगों ने मैदान पर नारे लगाना शुरू कर दिया- ‘वी वांट कपिल, गावसकर गो बैक।’ दीवारों पर लिखा था, ‘नो कपिल, नो टेस्ट।’

बहुत सारे रिकार्ड्स हैं जो कपिल देव के नाम हैं. कपिल टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने और 400 विकेट लेने वाले इकलौते टेस्ट क्रिकेटर हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन हैं, जिसमें 8 सेंचुरी शामिल हैं. इसके अलावा उनके नाम 434 टेस्ट विकेट भी हैं. आपको बता दें यह रेकॉर्ड 8 साल तक कपिल देव के नाम रहा. वेस्ट इंडीज के कॉर्टनी वॉल्श ने वर्ष 2000 में इस रेकॉर्ड को अपने नाम किया. कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में खेले आठ मैचों में 303 रन बनाए थे, 12 विकेट लिए थे और 7 कैच भी पकड़े थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 175 रनों की उनकी पारी आज भी रेकॉर्ड बुक में दर्ज है. लेकिन उस समय हुए बीबीसी की हड़ताल के चलते इस मैच की कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं हैं.