दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) आज लॉर्ड्स (Lords) के ‘होम ऑफ क्रिकेट’ (Home of Cricket) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। उनकी टीम जीत के साथ इस अवसर को यादगार बनाने की कोशिश करेगी। भारत की महिला टीम आज सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड की महिला टीम से भिड़ेगी। भारत इस समय सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। उनके हाथ में 1999 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीत है।
T20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से हारने के बाद, भारत ने दौरे के वनडे चरण में हर तरह से अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए शानदार वापसी की है। टीम इंडिया ने वास्तव में झूलन के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके लिए इस सीरीज को ‘रिटायरमेंट टूर’ कहा जा रहा है। झूलन भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी, सबसे भरोसेमंद प्लेयर में से एक के रूप में क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगी।
झूलन ने 203 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 253 विकेट लिए हैं। 12 मैचों में 44 टेस्ट विकेट आए हैं और सबसे छोटे फॉर्मेट में 68 मैचों में 56 T20I स्केल आए हैं। वह एक महिला खिलाड़ी के रूप में वनडे में सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने बल्ले से भी काफी क्षमता दिखाई है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन अर्द्धशतकों के साथ 1,924 रन बनाए हैं।