मोहाली में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। आज का दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद ही खास है क्योंकि वो अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय टीम के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें सम्मानित किया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मौजूद थीं।
टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले कोहली को द्रविड़ ने पूरे भारतीय टीम की मौजूदगी में सम्मानित किया। राहुल द्रविड़ ने कोहली को टीम इंडिया की कैप दी। कोहली ने कैप लेने के बाद कोच और सभी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, “मेरा पूरा जीवन और करियर इस बात का उदाहरण है कि कुछ भी हो सकता है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है। इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेला। बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो रही है. मैं भाग्यशाली हूं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हूं।”
कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा शामिल हैं।