भारत ने अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर जीत अपने नाम दर्ज किया। भारत ने विश्व कप के खिताब पर 5वीं बार कब्जा किया है। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और ऑलआउट होने तक 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 47.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की जीत पर बधाइयों का ताँता लग गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। ICC U19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने टूर्नामेंट के माध्यम से काफी मजबूती दिखाई है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।”
इस मैच में कीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने दुनिया को एमएस धोनी की प्रतिकृति दिखाई क्योंकि उन्होंने वानखेड़े में 2011 विश्व कप फाइनल में धोनी की तरह ही विजयी शॉट मारा। भारत के लिए निशांत संधू ने धमाकेदार पारी खेली। संधू ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।