unmukt chand

साल 2012 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने वाले बल्लेबाज उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे। दरअसल, उनमुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश (Big Bash League) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इस लीग से डेब्यू किया और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) टीम की ओर से खेला है।

भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, वह पिछले साल अमेरिका में फिर से बस गए। बाद में, उन्हें टी20 लीग के 2021-22 सीज़न के लिए फ्रैंचाइज़ी मेलबर्न रेनेगेड्स द्वारा साइन किया गया। मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज उनमुक्त ने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ डेब्यू किया।

भारत ए के पूर्व कप्तान चंद ने कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेला, लेकिन तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी – दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उनका एक दशक से अधिक का घरेलू करियर था, जिसमें 67 फर्स्ट क्लास मैच शामिल थे। वह अंडर -19 विश्व कप 2012 के दौरान छाएं, जब उन्होंने भारत को खिताबी जीत दिलाई।

Join Telegram

Join Whatsapp