अपनी धुआंदार कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताने वाले अंडर-19 के धाकड़ बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने कोच को क्लीन बोल्ड कर दिया है। दरअसल, उन्मुक्त चंद ने एक फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच सिमरन खोसला (Simran Khosla) से शादी कर ली है। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद हुए इस शादी में उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए।
28 वर्षीय उन्मुक्त ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “आज हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला लिया।” उन्होंने डेट ‘21.11.21’ को भी हाईलाइट किया। उन्होंने अपनी पत्नी को टैग करते हुए हैशटैग ‘Sim Ran to Chand’ का भी इस्तेमाल किया। इन तस्वीरों में, दोनों ने फूलों के डिजाइन और भारतीय आभूषणों के साथ शानदार पारंपरिक पोशाक पहनी है। दोनों ने एक-दूसरे की बाहों में एक दिलकश पल का आनंद लिया और कुछ स्टाइलिश तस्वीरें के लिए अलग-अलग तरीकों से पोज दिए।
इसी साल अगस्त में उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आईपीएल में उन्मुक्त दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले चुके हैं। उन्होंने अब मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) फ्रेंचाइजी के लिए साइन अप किया है। इस तरह वह ऑस्ट्रेलियन बिग बैश में खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।