anunay-singh

आईपीएल के 15वें सीजन के ऑक्शन (IPL Auction 2022) के दूसरे दिन बिहार के वैशाली जिले के ऑलराउंडर अनुनय नारायण सिंह (Cricketer Anunay Narayan Singh) को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। अनुनय के चयन से वैशाली के क्रिकेट संघ, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अनुनय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में बिके हैं।

अनुनय के पिता गोरखपुर पीएसी 26वीं वाहिनी से प्रतिसार निरीक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं। अनुनय का चयन 24 दिसंबर 2020 को नागपुर में राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल कैंप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। बीसीसीआई ने उन्हें खिलाड़ियों की नीलामी सूची में शामिल किया था।

अनुनय का वर्ष 2018-19 में पहली बार चयन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए हुआ था। तब से लेकर अब तक नौ विजय हजारे, एक रणजी व एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके हैं। अनुनय सिंह का गोलघर पोस्टल कालोनी में घर है। आईपीएल में चयन पर मोहल्ले वालों ने अनुनय के माता पिता को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की।

Join Telegram

Join Whatsapp