virat anushka

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐलान किया है कि उन्होंने मांस छोड़ दिया है और पिछले कुछ समय से वो दोनों किसी भी डाइट में मांसाहारी खाने को शामिल नहीं कर रहे हैं। दरअसल, विराट- अनुष्का ने ने प्लांट-आधारित मीट ब्रांड ब्लू ट्राइब (Blue Tribe) में निवेश किया है और वो इसका समर्थन करेंगे।

उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके दी। विराट ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा, “अनुष्का और मैं प्लैनेट फ्रेंडली ट्राइब में शामिल होने को लेकर रोमांचित हैं। हम सभी के पास अपने ग्रह की रक्षा करने की शक्ति है और ब्लू ट्राइब फूड्स पैलेट फ्रेंडली, प्लैनेट फ्रेंडली विकल्प, प्लैनेट पर प्रभाव छोड़े बिना, मांस खाने के अनुभव का आनंद लेने का एक शानदार तरीका है।”

ब्लू ट्राइब की स्थापना संदीप सिंह (Sandeep Singh) और निक्की अरोड़ा सिंह (Nikki Arora Singh) ने भारतीय बाजार के लिए मांस आधारित उत्पादों के विकल्प की पेशकश करने के लिए की थी। इसके उत्पाद मटर, सोयाबीन, दाल, अनाज और अन्य प्रोटीन से भरपूर सामग्री से बनाए जाते हैं। यह अन्य उत्पादों के बीच प्लांट-आधारित चिकन मोमोज, नगेट्स और सॉसेज बेचता है।

Join Telegram

Join Whatsapp