Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

टीम इंडिया ने अपनी बेहतरीन पारी से टेस्ट मैच तो जीता है, लोगो का दिल भी जीतने में कामयाब हो गये. आपको बता दें कल भारत वापस आने पर एअरपोर्ट पर टीम का बेहद शानदार तरीके से स्वागत किया गया. इसके साथ ही आपको बता दें भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके वसीम जाफर इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाए रहते हैं. बता दें पिछले कुछ समय से जाफर ट्विटर पर मजेदार मीम शेयर करने के लिए चर्चा में बने रहते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के मैचों के दौरान भी वह बिल्कुल अलग अंदाज में ट्वीट करते हैं. वसीम जाफर जैसे मैदान पर अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद करते थे, उसी अंदाज में उन्होंने एक ट्विटर यूजर के मुंह पर ताला लगा दिया, जो उनको ट्रोल कर रहा था.

@Ambasana_shivam ने ट्वीट किया, ‘वसीम जाफर आपने भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले हैं? क्या कभी इस बारे में सोचा है।’ इस पर वसीम जाफर ने जवाब में लिखा, ‘दोस्त मैंने भले ही टीम इंडिया के लिए महज 31 टेस्ट मैच खेले हों, लेकिन जब भी मैं भारतीय टीम को खेलते हुए देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनके साथ खेल रहा हूं। मुझे लगता है करोड़ों लोगों को ऐसा ही लगता होगा।’वसीम जाफर का यह जवाब वायरल हो गया। फैन्स ने भी इस जवाब पर जमकर कमेंट्स किए हैं। हाल में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वसीम जाफर के कई ट्वीट्स वायरल हुए थे.

मैच से पहले उन्होंने टीम इंडिया को ट्विटर के जरिए कुछ सीक्रेट मैसेज भी दिए थे। वसीम जाफर ने भारत के लिए कुल 31 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1944 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 34.10 का रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो वसीम जाफर ने 50.67 की औसत से कुल 19,410 रन बनाए हैं.