veda krishnamurthy
veda krishnamurthy

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की बहन वत्सला शिवकुमार का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. इससे दो हफ्ते पहले उनकी मां का भी इस घातक संक्रमण के कारण निधन हो गया था.

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इस लहर में मरीजों की मौत होने का सिलसिला जारी है. कोरोना वायरस की जद में भारतीय महिला क्रिकेटर का परिवार भी आ गया. पहले मां की कोरोना से मौत हो गयी थी और अब बहन की भी जिंदगी कोरोना वायरस ने छीन ली.

वेदा कृष्णमूर्ति के घर कोरोना का कहर

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की बहन वत्सला शिवकुमार का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. इससे दो हफ्ते पहले उनकी मां का भी इस घातक संक्रमण के कारण निधन हो गया था.

45 साल की वत्सला का निधन बुधवार रात चिक्कमंगलुरू के निजी अस्तपाल में हुआ. वेदा की मां चेलुवंबा देवी का निधन पिछले महीने हुआ था. 24 अप्रैल को अपनी मां के निधन की खबर वेदा कृष्णमूर्ति ने दी थी.

खुद वेदा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

वेदा कृष्णमूर्ति ने ट्विटर पर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है और उन्हें कोई खतरा नहीं है लेकिन उनकी बहन के जाने से उन्हें बहुत दुख है क्योंकि अचानक उनके परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है.