indian-women-team-and-virat-kohli

4 मार्च से न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (Women’s World Cup 2022) का आयोजन होने को है। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ करेगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम को चीयर करने की अपील की है।

कोहली ने महिला टीम के लिए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ वीमेन इन ब्लू का उत्साह बढ़ाने और हमारा ब्लू बंधन की ताकत दिखाने का इससे बेहतर और कोई समय नहीं हो सकता, क्योंकि यह आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का समय है।’

विराट इस समय अपने 100वें टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोहली शुक्रवार को मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्ट (Virat Kohli 100th Test) मैच खेलने उतरेंगे। भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket Team) साल 2017 के विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। मौजूदा विश्व कप में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp