विश्व एथलेटिक्स (World Athletics) ने अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) को “Woman of the Year” अवॉर्ड से सम्मानित किया। विश्व एथलेटिक्स ने अंजू को ये अवार्ड भारत में खेल को आगे बढ़ाने के प्रयासों के साथ-साथ अधिक महिलाओं को अपने नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित करने के लिए दिया। 2016 में उन्होंने युवा लड़कियों के लिए एक ट्रेनिंग अकादमी खोली, जिसने पहले ही विश्व U20 पदक विजेता तैयार करने में मदद की है।
इस बात की जानकारी देते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ट्विटर पर लिखा, “अंजू बॉबी जॉर्ज को वर्ल्ड एथलेटिक्स अवार्ड्स में इस साल की वुमन ऑफ द ईयर का ताज पहनाए जाने पर बधाई। “भारत में खेल को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के साथ-साथ और अधिक महिलाओं को उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित करना उन्हें इस वर्ष के पुरस्कार के योग्य प्राप्तकर्ता से अधिक बनाता है।”
अंजू बॉबी जॉर्ज भारत की एक प्रसिद्ध एथलीट हैं। अंजू ने सितम्बर 2003, पेरिस में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनसिप लंबी कूद में कांस्य पदक जीत कर भारत को पहली बार विश्वस्तर की प्रतियोगिता में पुरस्कार दिलाया था। वे वर्ष 2003 में 25 वर्ष की उम्र में विश्व एथलेटिक्स में भारत की प्रथम पदक विजेता बनीं। 2004 में उनको ‘राजीव गाँधी खेल रत्न’ सम्मान प्रदान किया गया था।