टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह जोअपने लंबे-लंबे छ्क्के के लिए मशहूर थे. इनके अगर कवर ड्राइव, ऑन ड्राइव के वीडियो आज भी अगर देख लें तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं. आपको बता दें की बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी करने वाले युवी अब फिर से एक एक्ट्रेस पर फिदा हो गए. आइये आपको बताते हैं की आखिर ऐसी क्या वजह हैं कि शादीशुदा होने के वाबजूद वो किसी और अभिनेत्री पर फ़िदा हो गये हैं.
आपको बता दें की इस बार मामला दिल का नहीं बल्कि उनके दिल के नजदीक क्रिकेट का हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस सियामी खेर ने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में सियामी फ्रंट फुट शॉट खेलतीं नजर आ रहीं हैं, इसी शॉट पर युवी फिदा हो गए. उन्होंने ट्विटर सियामी के फुटवर्क की तारीफ की. बस फिर क्या था, सियामी ने भी युवराज के रिप्लाई का जवाब तुरंत दिया. उन्होंने युवी से कहा कि मैं अब भी आपको गेंदबाजी करने की प्रतीक्षा में हूं.
आपको बता दें की युवराज सिंह एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है. एक ऑलराउंडर जो मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और धीमी गति से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं. युवराज पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और पंजाबी अभिनेता योगराज सिंह के बेटे हैं.