कई वर्षों से वेतनमान और नौकरी स्थायी करने की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने आज सुबह पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के निजी आवास को घेर लिया। बैनर, लाठी, पेट्रोल, डीजल, टायर के साथ प्रदर्शनकारी मंत्री आवास के बाहर बवाल काट रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों BJP कार्यालय के बाहर भी ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने प्रोटेस्ट किया था। तब पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया था। प्रदर्शन में शामिल संघ के सदस्यों के अनुसार उस दिन बीजेपी कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया गया था, लेकिन आज हमें कोई खदेड़कर दिखाए। कई वर्षों से सिर्फ वर्दी-पेटी, टॉर्च के सहारे नौकरी करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘क्या हमारे बाल-बच्चे और परिवार नहीं है। आखिर सरकार क्यों दोहरी नीति अपना रही है। कब तक हम मुफ्त में सेवा देते रहेंगे? हम चुप नहीं बैठेंगे। आज आर या पार होकर रहेगा। सरकार हमें गोली मरवा दे या नौकरी स्थाई करे, वेतनमान दे, नहीं तो हम आत्मदाह करने पर भी मजबूर होंगे।’ वहीं, संयोजक कैलाश शाह ने बताया कि तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती।