बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले तिरासी गाँव से रविवार को पुलिस ने 3 घरो में छापेमारी करके 11 क्विन्टल गांजा बरामद किया। पुलिस ने अंतराज्यीय गांजा तस्कर रोशन सिंह के सहयोगी तिरासी गाँव के रहने वाले पिंटू महतो उर्फ़ बाघा को गिरफ्तार कर लिया है। रोशन सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
जैतपुर गांजा तस्करी का अंतराज्यीय केंद्र है और यहां पर गांजा तस्करों ने गहरी पैठ बना राखी है। लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने यह जानकारी दी। बहरिया थाना में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने बताया की जैतपुर में कुख्यात गांजा तस्कर रोशन सिंह ने काफी मात्रा में गांजे की खेप मंगाई है। इसके बाद उसने यह खेप तिरासी टोला में अपने सहयोगियों के घर छिपा दी। वो उस गांजे को बाहर भेजने की फिराक में था। इस बात की सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रोशन सिंह के कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई।
मामले में पुलिस ने रोशन सिंह के तीन साथियों के घर छापेमारी की। इनमे से पिंटू महतो उर्फ़ बाघा के घर से 282.190 किलो, पाली महतो के घर से 565.900 किलो, प्रकाश महतो के घर से 282.190 किलो सहित कुल 11 क्विंटल 590 ग्राम गांजा बरामद किया गया। छापेमारी के क्रम में रौशन सिंह मौके से फरार होने में कामयाब रहा। एसपी सुशील कुमार ने बताया की बरामद किए गए गांजे की कुल कीमत 2 करोड़ है। जैतपुर में ये गांजा तस्करी का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यहां से गांजा तस्करी के मामले आए हैं। इससे पहले 11 अगस्त 2021 को जैतपुर से 41 किलो गांजा के साथ जमुई जिले के सनकुरहा के दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया गया था। प्रेस कांफ्रेंस में मौके पर एसडीपीओ रंजन कुमार एवं छापेमारी टीम के एसआइ रंजन कुमार, संजीत कुमार, ओमप्रकाश सिंह, राकेश कुमार, टाइगर मोबाइल जवान राजू कुमार, प्रमोद कुमार एवं पीटीसी कृपाशंकर शुक्ला आदि मौजूद थे