Lightning

बिहार में मौसम विभाग और प्रसाशन के बार बार अलर्ट जारी करने के बावजूद भी लोग बारिश और वज्रपात के दौरान घर से बहार रह रहे हैं। जिस कारण राज्य भर से लोगों के आकाशीय बिजली गिरने के कारण लोगों के मौत की खबरे सामने आ रही है। बिहार में बारिश और तेज हवाओं के बीच आसमानी आफत गिरने से पिछले 24 घंटों में 20 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है।

बारिश के दौरान आसमान से आफत बन कर हो रहे इस वज्रपात से राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर 20 लोगों की मौत हो गई। वज्रपात से सबसे ज्यादा मौत बिहार के कैमूर जिले में हुई है। जहां बिजली गिरने से 7 लोगों की जान चली गयी है। इसके अलावे राजधानी पटना और भोजपुर जिले में भी मंगलवार, 26 जुलाई को वज्रपात से 4-4 लोगों की मौत हो गयी। बिहार के जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान और अरवल जिले में भी एक-एक शख्स की मौत हो गयी है।

24 घंटे के अंदर वज्रपात की चपेट में आने से 20 लोगों को मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। सीएम नितीशकुमार ने ट्वीट कर लिखा, “राज्य के 8 जिलों में वज्रपात से 20 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, सुरक्षित रहें।”

Join Telegram

Join Whatsapp