police

बिहार में नए साल के आगमन से पहले 29 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया है। इन ट्रांसफर हुए अधिकारियों में 2 पुलिस महानिदेशक (डीजी), 3 अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), 7 पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एवं 17 उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं। सुपर कॉप शिवदीप लांडे को कोसी क्षेत्र के डीआईजी का जिम्मा दिया गया है।

पटना के एसएसपी रहे उपेंद्र कुमार शर्मा को शाहाबाद के डीआईजी का जिम्मा दिया गया है। पटना के आईजी संजय सिंह को प्रमोशन दिये जाने के बाद पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड आर्डर का एडीजी बना दिया गया है। आईजी हेडक्वार्टर पद पर तैनात रहे राकेश राठी को पटना क्षेत्र का नया आईजी बनाया गया है। प्राणतोष कुमार दास को अपराध अभिलेख ब्यूरो का आईजी बनाया गया है। वे डीआईजी, बिहार पुलिस अकादमी के पद पर तैनात थे।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विनय कुमार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, एडीजी तकनीकी सेवाएं अमरेंद्र कुमार आंबेदकर को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है। एस रविंद्रण को बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे एटीएस के एडीजी बने रहेंगे।