34-inch-bride-of-36-inch-groom

जोड़ी आसमान में बनती है ये तो सभी कहते हैं, लेकिन इन जोड़ियों को मिलना इसी धरती पर पड़ता है। कई बार हमारे सामने ऐसी ऐसी जोड़ियां दिख जाती है जो एक धरती के एक छोर पर रहता है तो दूसरा दूसरी छोर पर। लेकिन भगवन की लीला ऐसी की दोनों किसी न किसी कारण कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं। और वहीँ कुछ एक ही गली मौहल्ले में भी मिल जाते हैं। एक ऐसी ही जोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां 36 इंच के दूल्हे की शादी 34 इंच की दुल्हन से हुई है।

भागलपुर में हुई एक शादी काफी चर्चे में है जिसका कारण दूल्हे-दुल्हने की हाइट है। दूल्हे की हाइट 36 इंच है तो वहीं दुल्हन की हाइट 34 इंच की है। इस अनोखी शादी में शामिल लोग वर-वधू को आशीर्वाद देने के साथ साथ उन संग सेल्फी लेते और वीडियो बनाते नजर आए। भागलपुर जिले के नवगछिया में ये शादी रविवार, 1 मई को हुई। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन की कठ-काठी को लेकर काफी चर्चा हुई। शादी में आए लोगों ने दोनों का वीडियो बनाया सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

गोपालपुर प्रखंड में हुई इस शादी में 24 साल की दुल्हन नवगछिया के अभिया बाजार निवासी किशोरी मंडल की पुत्री ममता कुमारी है और 26 साल का दूल्हा मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती है। इनमें दूल्हा मुन्ना भारती 36 इंच यानी तीन फीट और दुल्हन ममता कुमारी 34 इंच यानी 2.86 फीट की है। लोगों ने इस अनोखी शादी को कैमरे में कैद कर लिया। इस शादी समारोह में लोगों की भरी भीड़ उमड़ी थी। जिसमें कई मेहमान बिन बुलाये शादी देखने पहुंचे थे।

Join Telegram

Whatsapp