बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गंगा नदी की तेज धार में फंसकर एक नाव बीच नदी में पलट गयी। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका है, जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के कलबलिया घाट की है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रूपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रु० की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।”
नाव पर 20 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग काली पूजा के अवसर पर मेला देखने जा रहे थे। बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव डूब गई। जो लोग तैरना जानते थे, वे तैरकर पानी से बाहर निकल गए। प्रशासन के अनुसार, अब तक जो चार शव बरामद किए गए हैं, उनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं। मृतकों में नेवालाल दास टोला के अनिरुद्ध मंडल की पत्नी रंभा कुमारी, बेटी स्वीटी कुमारी, पुत्र लक्ष्मण कुमार, वहीं विकास मंडल का पुत्र सुमन कुमार शामिल है।