बिहार (Bihar) के गया जिले के गुरपा स्टेशन (Gurpa Station) पर धनबाद डिवीज़न (Dhanbad Division) के कोडरमा (Koderma) और मानपुर (Manpur) रेल खंड के बीच आज सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अनुसार, ट्रेन आज सुबह करीब 6:24 बजे पटरी से उतर गई, जिससे “अप” और “डाउन” लाइनों पर रेल यातायात बाधित हो गया।हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक करीब 20 किलोमीटर घाट सेक्शन से गुजरने के दौरान मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। ढलान अधिक होने के कारण मालगाड़ी की रफ्तार अधिक थी। चालक ने उसकी स्पीड कम करने की काफी कोशिश की, लेकिन गुरपा स्टेशन के पास आते आते मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस घटना के बाद मालगाड़ी रेलवे ट्रैक के किनारे बिजली के खंभे से टकराई, जिससे कई पोल टूट गए हैं।
बरवाडीह, गया, नेसुचबो, गोमोह और धनबाद से दुर्घटना राहत वाहन और अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच रही है। कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा किया गया है। 10 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। वहीं, अप और डाउन की पटरिया जब तक क्लियर नहीं होती हैं ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं होगा इस तरह से गया धनबाद रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप है।