देश की आज़ादी को 75 वर्ष पुरे होने की ख़ुशी पर देश भर के 75 रेलवे स्टेशनो पर देश की खूबसूरती का प्रदर्शन किया जायेगा। जानकारी के अनुसार अगली 1 हफ्ते देश भर के उन 75 चुने गए रेलवे स्टेशनो पर देश के हथरघा – हथशिल्प कला का प्रदर्शन कार्य होगा। हर राज्य से कुछ स्टेशनो को चुना गया है जहाँ अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगेंगे और उन राज्यों के नामचीन क्राफ्टों को दर्शाया जायेगा एवं बिक्री भी होगी।
आपको बता दें की आज़ादी के अमृत महोत्सव की ख़ुशी में अगले एक हफ्ते बिहार के भी कुछ चुनिंदा स्टेशनो पर हतशिल्प कला का प्रदर्शन सह बिक्री होनी है। बिहार से चुने गए 5 स्टेशन में पटना जंक्शन, दरभंगा जंक्शन, भागलपुर स्टेशन, गया स्टेशन और मुजफ्फरपुर रैवै स्टेशन शामिल है। मधुबनी पेंटिंग से लेकर हस्तकरघा और खादी के उत्पाद भी नज़र आएंगे। यह पहली बार है जब बिहार के सभी पारंपरिक आर्ट एंड क्राफ्ट अपनी आकर्षण राज्य के रेलवे स्टेशनो पर भी बिखेरने वाले है। इससे यह फ़ायदा होगा की देश – विदेश से राज्य में आने वाले लोग यहाँ पहुँचते ही बिहार की संस्कृत, कलाकृति, को देख सकेंगे ही कुछ ख़रीद भी सकेंगे।
आपको बता दें की यह पहली बार है जब बिहार के स्टेशनो पर इस तरह की कुछ चीज़े देखने को मिल सकती है। बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व सभी चुनिंदा स्टेशनो पर लगने वाले स्टॉल की वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। देश भर में होने वाला यह कार्य, 75 साल के अमृत महोत्सव पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने के लिए ही शुरू किया जा रहा है। बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान को पांचो स्टेशनो पर स्टाल लगाने और संचालन करने की ज़िम्मेदारी दी है। यह योजना 1 हफ्ते चलेगी यानि की 15 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक।