दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को 9 नए जज मिल गए। आज तीन महिलाएं सहित नौ नए न्यायाधीशों ने दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ ली। इन नई नियुक्तियों से अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 44 हो गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी (Vipin Sanghi) ने पद की शपथ दिलाई।
जस्टिस तारा वितास्ता गंजू, मिनी पुष्कर्ण, विकास महाजन, तुषार राव गेडेला, मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरंग कंठ और सौरभ बनर्जी ने पद की शपथ ली। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते नौ न्यायाधीशों के नाम दिल्ली हाईकोर्ट की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की थी, जो वकीलों के रूप में अभ्यास कर रहे थे।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जजों के रूप में कई वकीलों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (NV Ramana) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 4 मई को हुई कॉलेजियम की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की है।