minor rape case
minor rape case

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की आई 2020 रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में औरतों के ख़िलाफ़ अपराध सबसे ज़्यादा होता है। उसमे भी बलात्कार जैसे अपराध सबसे अधिक है और इस बात को साबित करने के लिए हाल ही में बिहार में हुए अकल्पनीय वारदात ही काफ़ी है। हम बात कर रहे बिहार के मोतिहारी जिले की, जहां एक 7 साल की छोटी सी बच्ची के साथ दर्दनाक तरीके से बलात्कार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

एक बार फिर से बिहार के मोतिहारी जिले से दरिंदगी की ख़बर सामने आई है। ऐसी दरिंदगी जो सोचा भी नहीं जा सकती है। जानकारी के अनुसार, 7 साल की मासूम बच्ची अपने पड़ोसी के घर टीवी देखने गई थी। यह उसके रोज़ाना के काम में शुमार था। टीवी देखने गई मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या भी कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे टीवी देखने के दौरान पडोसी के घर बिजली चले गई थी, जिसके बाद से पुरे घर में अंधेरा छा गया था। और फिर इसी मौके का फ़ायदा उठाते हुए पडोसी ने इस घटना को अंजाम दिया। बलात्कार के बाद आरोपी ने बच्ची का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी। और फिर हत्यारे ने मासूम बच्ची के शव को पास के एक मंदिर के समीप बनी झोपड़ी में फंदे से लटका दिया था।

बताया जा रहा है कि आरोपी शंकर राय की उम्र 33 साल है। और वह खुद पांच-पांच बच्चो का बाप है, जिनमे से उसकी सबसे छोटी बेटी केवल डेढ़ महीने की है। इसके बावजूद उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 7 साल की छोटी सी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर सका। फिलहाल आरोपी अपने परिवार के साथ वहां से फरार हो चुका है। दूसरी ओर घोड़ासाहन थाना के प्रशासन बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। और साथ ही में अपराधी को ढूंढ़ने की भी पूरी कोशिश कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से मोतिहारी के लोग दहशत में है।