उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर एक बड़ा हादसा हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से आ रही डबल डेकर बस (Double-Decker Bus) ने हाइवे किनारे खड़ी डबल डेकर बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया, जबकि मामूली रूप से घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। यह हादसा लोनिकत्रा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदराहा गांव के पास हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
मृतकों और घायलों में कई लोग बिहार के हैं। बाकी यात्रियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। दोनों डबल डेकर बसें बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) और सुपौल (Supaul) से दिल्ली की ओर जा रही थीं। इस हादसे की जांच की जा रही है।