mukesh-sahni

उत्तर प्रदेश विधानसभा के 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले मुकेश सहनी ने प्रथम दो चरणों के लिए प्रत्याशियों के बीच सिंबल भी बांटा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा के रवैए पर सवाल खड़ा करते हुए मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने समय ही इन सब बातों के बारे में सोचना चाहिए था। मीडिया से बातचीत के क्रम में मुकेश सहनी का लालू और तेजस्वी प्रेम भी दिखा।

मुकेश सहनी ने कहा कि जिस दिन उनकी और लालू प्रसाद यादव की विचारधारा मिल जाएगी उस दिन से वे दोनों मिलकर बिहार में राजनीति करेंगे। तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि किसी को हम दोनों के रिश्ते को लेकर भ्रम में नहीं रहना चाहिए।

बिहार की बोचहा विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करने पर मुकेश साहनी ने कहा कि बीजेपी को अगर वहां अपना प्रत्याशी खड़ा करना है तो वह खड़ा करें, लेकिन उनकी पार्टी वीआईपी हर हाल में बोचहा से चुनाव लड़ेगी। उधर मुकेश सहनी द्वारा भाजपा पर वीआईपी पार्टी को आंख दिखाने और गठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत देने के साथ बी लालू प्रेम दिखाने पर बिहार में बयानबाजी का दौर एक बार फिर से तेज हो गया है।

भाजपा ने मुकेश सहनी को के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जितना सम्मान एनडीए द्वारा मुकेश साहनी को दिया गया है उतना कोई दूसरा गठबंधन नहीं दे सकता है। पार्टी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि अगर मुकेश सहनी को किसी तरह की कोई गलतफहमी है तो उसे मिल बैठकर दूर कर लिया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp