देश भर में कोरोना तेज रफ़्तार से बढ़ता जा रहा है। हर दिन आ रहे संक्रमितों के नए मामले लोगों को हैरान करने वाले हैं। इसी बीच बिहार में पिछले 24 घंटों में आया कोरोना का के नए मामले परेशान करने वाले हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण अब फिर से डर पैदा करने लगा है। राज्य में बुधवार, 13 जुलाई को 24 घंटे के भीतर 565 नए कोरोना संक्रमित पाए गए।
बिहार में मिले इन 565 नए संक्रमितों में से केवल राजधानी पटना से 219 मामले आये हैं। इस दौरान पटना में एक महिला मरीज की मौत भी हो गई। साथ ही बिहार विधानसभा और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कोरोना के नए मामलों से हलचल मच गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सूबे में कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। साथ ही बूस्टर डोज के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
अब वहीं बिहार में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की बात करें तो बुधवार, 13 जुलाई को 398 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों का आकड़ा अब 2500 के पार हो गई है। पटना के अलावा भागलपुर से 89, बांका से 38, गया से 23 और खगड़िया से 20 कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनके अलावा जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया और सारण जिले में भी 10 से ज्यादा नए केस मिले हैं।