Bihar-Poisonous-Liquor-Death

एक तरफ जहां बिहार सरकार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी की बात कही जाती है वहीं दूसरी ओर आये दिन जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की खबरें आती है। और एक बार फिर से ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। जहां बिहार के खगड़िया में एक युवक की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गयी है। और एक बार फिर से बिहार में जहरीली शराब का कहर देखा जा रहा है।

बिहार के खगड़िया जिले में शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। घटना अलौली थाना के अंबा ईचरुआ पंचायत के वार्ड नंबर 9 की है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से उस 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक शिवन साह का पुत्र बताया जा रहा है। वहीं परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक देसी शराब का कारोबार चलता है।

उसी के अड्डे पर 15 सितंबर की शाम शराब पी थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार, 16 सितंबर की सुबह खगड़िया निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख निजी क्लिनिक के डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। इसके बा शनिवार, 17 सितंबर को शिवन साह के पुत्र की मौत हो गई।

स्थानीय पंचायत मुखिया नरेश सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आरंभिक जांच की। फिर डेड बॉडी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना का जायजा सदर एसडीपीओ ने भी लिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि शव परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया है। बता दें कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp