भोजपुरी और बॉलीवुड को जोड़ने वाले पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से अपने फैंस के लिए एक धमाकेदार गाना लेकर आ रहे हैं। जिसका टीज़र यूट्यूब के VYRL Bhojpuri पर रिलीज़ भी कर दिया गया है। और टीज़र से ऐसा दिख रहा है कि पावर स्टार का आने वाला ये गाना रोमांटिक होगा। लेकिन सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि इस बार पवन सिंह के साथ जो जिस फीमेल सिंगर गाना गाया है उनके गानों पर कितनो ने मटक कर चलना सीखा है। जी हाँ अपने सही समझा है मैं उसी हरयाणवी सिंगर की बात कर रही हूँ जिसके गाने ने कइयों के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। यानि UP की रहने वाली लेकिन हरयाणवी गाने से पहचान बनाने वाली सिंगर Renuka Panwar .
पावर स्टार पवन सिंह अपने हर गाने के साथ इंडस्ट्री में नई एंट्री मारते है। और लोग उनकी एंट्री के दीवाने भी बनते हैं। ऊपर से इनके फैंस इनके हर गाने का वेट करते हैं। अपने फैंस का दिल रखने के लिए पावर स्टार बॉलीवुड से लेकर देश के हर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सिंगर और स्टार्स को ला कर भोजपुरी से कनेक्ट करते हैं। हाल ही में बॉलीवुड को भोजपुरी से कनेक्ट करते हुए पावर स्टार का “तुमसा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है” रैली हुआ था। जिसे अब तक 14 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चूका है। जिसमें पवन सिंह के साथ Priyanka Singh ने अपना सुर लगाया था और Lekha Prajapati और Soundarya Sharma ने गाने में पावर स्टार के साथ ठुमका लगाया था। जिसपर पावर स्टार के फैंस काफी रील्स बना रहे हैं।
अब फिर से पवन सिंह ऐसा ही धमाकेदार गाना लेकर फैंस के बीच आ रहे हैं जिसमें ऐसा कहा जा सकता है कि पवन सिंह के आने वाले गाने में उनसे भी बड़ी सिंगर उनके साथ गाना गा रही हैं। जिसका नाम है “ज़िन्दगी” है। ये गाना कल यानी 15 दिसंबर को YouTube के VYRL Bhojpuri पर रिलीज़ किया जायेगा। अब बात करें Renuka Panwar की तो ये रहने वाली UP की हैं और हरयाणवी गानों से अपनी पहचान बानी हुई हैं। ये वही सिंगर हैं जिनके गाने “Chatak Matak” पर बिगबॉस फेम Sapna Chaudhary ने अपना कमर खूब मटकाया है।
16 साल की उम्र में रेणुका ने अपना पहला गाना ‘Sun Sonio’ गाया था जिसे अभी तक 140 मिलियन से अधिक व्यूज आ चूका है। और साल 2018 से रेणुका पूरी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ध्यान दे रही है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं। रेणुका के पॉपुलर गानों की बात करें तो उस लिस्ट में Sun Sonio, 52 Gaj Ka Daman, Chatak Matak, KALA DAMAN शामिल है। और अगर song ‘जिंदगी’ के एक्ट कर रही एक्ट्रेस के बात करें तो उनका नाम है Srushti Tare, जो Mumbai की रहने वाली है। और ये एक इंस्टाग्राम स्टार हैं।
भोजपुरी और बाकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस जुड़ाव को देखते हुए ऐसा कह सकते हैं कि अब वो दिन दूर नहीं कि हमे भोजपुरी में “नदिया के पार” जैसी शानदार फ़िल्में फिर से देखने को मिलने लगेंगी।