बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर गयी है। बांका से आ रही इस खबर में एक बस जिसमें यात्री भरे थे वो नदी में गिर गई। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के कुंजलगढ़ी मोड़ के समीप मंगलवार, 2 अगस्त की सुबह यह बस ढोढो नदी में पलट गई। इस हादसे में करीब 10 यात्री जख्मी हो गए। लेकिन राहत की बात है कि किसी की इस घटना में जान नहीं गयी है।
बता दें कि यह बस बांका से जमुई जा रही थी। रोड से जब बस नदी में पलट गयी तो वहां से बस ड्राइवर और खलासी बस छोड़ फरार हो गया। और इधर यात्रियों के बीच कोहराम मच गया। लेकिन फिर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से किसी तरह बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने ही फिर घायल लोगों के इलाज के लिए सभी को बेलहर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना में घायल लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयशंकर नामक बस यात्रियों को लेकर बांका से जमुई जा रही थी। बेलहर के समीप चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नदी में पलट गई।
हालांकि नदी में पानी नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घायल यात्रियों में बांका व जमुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर बेलहर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम जारी है।