पिछले दिनों राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो,”एनसीआरबी” की आई रिपोर्ट के मुताबिक ‘भारत में अपराध’ पर नवीनतम आंकड़े 2019-2020 से ज़्यादा है। जिसमे 2020-21 रिकॉर्ड के अनुसार, भारत ने 2020 में प्रतिदिन 80 हत्या व मौतों कि संख्या कुल 29,193 दर्ज़ की है। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्यों के चार्ट में पहले नंबर पर और बिहार दूसरे नंबर पर है। इसी बिच खबर मिली है कि पटना के एक जिम ट्रेनर को शनिवार सुबह दिन दहाड़े गोलियों से भून डाला गया।
पटना के उस जिम ट्रेनर को एक साथ 5 गोलियाँ मार कर इस बात की तो प्रमाण मिल गया है कि बिहार में अपराधी अब बेख़ौफ़ हो गएं है। जानकारी के अनुसार उस जिम ट्रेनर का नाम विक्रम सिंह है। जिसे पटना के कदमकुआं थाना स्थित बुद्धमूर्ति इलाके में गोली मारी गई है। गोलियों की आवाज़ इतनी तेज थी कि सभी आस पास के लोग बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि पास के स्थानीय लोगों ने अपराधियों को फरार होते देखा और विक्रम को ज़मीं पर गिरते हुए। सभी ने मिलकर गंभीर हालत में पड़े विक्रम सिंह को पीएमसीएच ले गए और भर्ती करवाया। फिलहाल पीएमसीएच के डॉक्टर, विक्रम को लगे सभी गोलियों को निकाल कर उसकी जिंदगी बचाने में जुटी है।
पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक मर्डर और किडनैपिनिंग के केस सामने आ रहे है। लोगो का मनना है कि पंचायत चुनाव के कारण ही राज्य के अपराधियों को ऐसे करतूत करने में छूट मिली है। जहां एक तरफ बिहार में पंचायत चुनाव तेज़ी में चल रही है वहीं दूसरी ओर चोरी-डकैती, लूट-मार में लगातार इज़ाफ़ा होते जा रहा है। सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि राज्य के और भी कई जिलों से ऐसी वारदात सामने आ रही है। और शायद इन सभी कारणों के चलते ही बिहार देश में हत्याओं के लिए दूसरे स्थान पर गिना जा रहा है। अब सरकार को इसके खिलाफ कोई न कोई कड़ा रवैया अपनाना होगा नहीं तो बिहार में कानून व्यवस्था और भी बद से बत्तर हो जाएगी।