pappu-yadav

बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। इस मामले को लेकर जहां जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भाजपा (BJP) के नेताओं के बीच बयानबाजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।

पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया है, जिसमें उन्होने लिखा – बीजेपी के जीन में है बिहार का विरोध, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का किसी दूसरे राज्य और वहां के नेताओं ने विरोध नहीं किया। पर बीजेपी वालों ने किया। मैं बिहारवासियों से आह्वान करता हूं बीजेपी वाले जहां दिखें उनका
मुंह काला कर बिहार के हक की आवाज बुलंद करें।

गौरतलब है कि इस मामले पर भाजपा और जदयू में साफ तौर पर टकराव दिखने लगा है। सीएम नीतीश कुमार ने जहां जोर देकर कहा है कि बिहार को विकसित करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना बेहद जरूरी है। वहीं डिप्टी सीएम रेणु देवी का मानना है कि बिहार को केंद्र की तरफ से काफी मदद दी जा रही है, ऐसे में बिना स्पेशल स्टेटस के भी राज्य में विकास हो रहा है।