mission 2021 mumbai indians
mission 2021 mumbai indians

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से 54 रन की करारी हार मिलने के बाद 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर इस सीजन प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस 7 वे स्थान पर पहुंच गई है ,उसके 10 मैचों में केवल 8 अंक है।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की गाड़ी आईपीएल 2021 में बेहतरीन शुरुआत के बाद पटरी से उतरती दिख रही है. रोहित शर्मा की टीम 19 सितंबर से शुरू हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फेज टू में लगातार तीन मैच हार गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 54 रन से धो डाला. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल (IPL 2021 Point Table) में सातवें नंबर पर खिसक गई है. उसके 10 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं.

आईपीएल 2021 में क्रिकेट ने फिर करवट लेनी शुरू कर दी है. लीग के पहले फेज में मुंबई इंडियंस टॉप-2 टीमों की रेस में मजबूती से खड़ी थी और अब उसकी ख्वाहिश यही होगी कि किसी तरह टॉप-4 में जगह मिल जाए. यह अंतर सबकुछ महज 8-10 दिन के खेल में आया है. आईपीएल के फेज-1 में मुंबई ने अपने 7 में से 4 मैच जीते थे. फेज-2 में वह अपने तीनों मैच हार गई है.

मुंबई इंडियंस को अभी 4 लीग मैच और खेलने हैं. इनमें उनका मुकाबला क्रमश: पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन चार मैचों में मुंबई को कम से कम तीन जीतने होंगे. मुंबई बनाम पंजाब और मुंबई बनाम राजस्थान का मुकाबला तो एकदम करो या मरो जैसा होगा क्योंकि इनसे जीतने वाली टीम का प्लेऑफ का रास्ता आसान होगा, वहीं हारने वाली टीमों की टॉप-4 की उम्मीदें टूट सकती हैं. हैदराबाद से मुकाबले को भी मुंबई हल्के में नहीं ले सकती. यह टीम पॉइंट टेबल में फिलहाल आखिरी स्थान पर है, लेकिन मुंबई समेत दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने में सक्षम है.