Train

केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हो रहे विरोध के कारण ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। लेकिन अब बिहार सहित देश में अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन रुक गया है। जिस कारण अब बिहार में रेल सेवा फिर से पटरी पर लौट रही है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के बाद आज से बिहार में सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है।

रेलवे के मुताबिक 95 प्रतिशत ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। कोच की कमी और रैक के जहां-तहां फंसे होने की वजह से अब भी पांच प्रतिशत ट्रेनें रद्द चल रही है। गुरुवार, 23 जून को पटना-गया रेलखंड पर पहले की तरह पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि कई रूट पर पैसेंजर ट्रेनों को पूरी क्षमता से न चलाने की वजह से रेलयात्रियों की दिक्कतें जारी हैं। शुक्रवार, 24 जून से सभी ट्रेनें शुरू कर दी गयी है।

बता दें 23 जून को मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों के परिचालन शुरू हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि लगभग सभी ट्रेनें बहाल कर दी गयी हैं। कुछ साप्ताहिक ट्रेनें हैं, जिनके रैक कहीं-कहीं फंसे हुए हैं। उनके परिचालन में आंशिक देरी हो रही है। पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी पिछले दो दिनों में बढ़ी है और 24 जून से सभी ट्रेनें चलने लगेंगी।

Join Telegram

Join Whatsapp