बिहार में शनिवार को जेपी नड्डा के आने के साथ ही बीजेपी के सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक की शुरुआत हो गयी है। बीजेपी के सात मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक के पहले दिन जेपी नड्डा राजधानी पटना पहुंचे। जहां बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का पटना में जम कर स्वागत हुआ। और उनके रोड शो में पटना में जन सैलाब देखने को मिला। लेकिन आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक के दूसरे दिन आज दूसरा दिन इसमें भाग लेने केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज पटना आ रहे हैं।
राजधानी पटना में अमित शाह तक़रीबन 1 बजे तक पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अमित शाह के जेपी नड्डा के तरह ही शानदार स्वागत की तैयारी पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा की गई है। बीजेपी के सात मोर्चे की संयुक्त बैठक के दूसरे दिन यानि 31 जुलाई, रविवार को पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम होगा। बैठक में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अमित शाह के शामिल होने को पार्टी के स्तर पर बड़ा महत्व बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि अमित शाह आज ही रात दस बजे पटने से दिल्ली के लिए रवाना भी हो जाएंगे। अमित शाह के पटना आगमन पर प्रदेश बीजेपी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके स्वागत के साथ ही उनके सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह संयुक्त मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अलग अलग मोर्चों की बैठक लेंगे। इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को 2024 और 2025 के लिए तैयारी के टिप्स दिए जाएंगे। आज ही इसका समापन है। समापन समारोह में दोनों बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
इधर दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कई कार्यक्रम है। जेपी नड्डा फिलहाल पटना साहिब गुरुद्वारा गए है। वे राज्य के कई जिलों में बनाए गए कार्यालयों का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे। और कई जिलों में शिलान्यास भी करेंगे है।