महाराष्ट्र में पुणे (Pune) के पास एक ट्रेनी पायलट के बाल-बाल बच जाने के बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आज सुबह करीब 11:30 बजे एक ट्रेनी विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान को 22 वर्षीय ट्रेनी महिला पायलट भाविका राठौड़ (Bhavika Rathod) उड़ा रही थी। इंदापुर (Indapur) तहसील के कदबनवाड़ी (Kadbanwadi) में हुई इस घटना में भाविका को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस विमान को ट्रेनिंग एक्सरसाइज के एक भाग के रूप में उड़ाया जा रहा था।
एक निजी विमानन स्कूल से संबंधित इस विमान ने पुणे के बारामती (Baramati) हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
ट्रेनी महिला पायलट भाविका राठौड़, कार्वर एविएशन (Carver Aviation) की छात्रा हैं। इस दुर्घटना के बाद कार्वर एविएशन और पुलिस के जवान दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कार्वर एविएशन के स्टाफ भी मौके पर मौजूद है और जांच जारी है।