आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, कृष्णा जिले के जग्गय्यपेट में एकभीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस साद दुर्घटना में 6 महीने की बच्ची सहित 5 लोगों की मौत हो गयी। जिले में हुए इस दुर्घटना में मौके पर ही 4 ने दम तोड़ दिया। और 1 व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है जो अस्पताल में भर्ती है।
आपको बता दें कि यह भीषण दुर्घटना कार के सड़क किनारे बने पुलिया से टकराने के कारण हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुआ परिवार किसी समारोह में भाग लेने के लिए हैदराबाद से जंगारेड्डीगुडेम जा रहा था, तभी उनकी कार सड़क किनारे एक पुलिया से टकरा गई। इस घटना में जीएचएमसी कर्मचारी जोशी सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस की मोबाइल टीम और नेशनल हाईवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच हादसे में घायल 6 महीने की बच्ची और 2 अन्य को जग्गय्यपेट के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची अस्पताल में मृत हालात में पहुंची थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दुर्घटना का कारण कार की तेज रफ़्तार को बताया है।