jawed-habib

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का थूक विवाद तूल पकड़ता ही जा रहा है। और अब ये थूक का विवाद तो सियासत में भी एंट्री मार चुका है। भाजपा (BJP) किसान मोर्चा के महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालते हुए चर्चित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के ऊपर थूककर वीडियो जारी करने वाले को 51 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि तीन जनवरी को मुजफ्फरनगर के एक होटल में सेमिनार का आयोजन हुआ था। जिसमें बड़ौत की ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा गुप्ता भी गई थीं। वहां मंच पर चर्चित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा हेयर कटिंग के दौरान पूजा के सिर पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पूजा गुप्ता ने मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं दूसरे वायरल वीडियो में उक्त महिला कह रही है कि नुक्कड़ के नाई से हेयर कट करा लूंगी, लेकिन जावेद हबीब से नहीं। यह मुकदमा महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली थी।