बिहार के लगातार लूट का मामला सामने आ रहा है, कभी चेक क्लोनिंग के द्वारा तो कभी खुले आम लूट कर। अब नया मामला बिहार के बक्सर जिले से सामने आया है जब मंगलवार देर रात खुले आम अपराधियों ने बैंक में घुसकर लाखो रुपए का लुटे है। ख़बर बक्सर के एक छोटे से बैंक – ‘उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक’ की है जब देर रात कुछ अपराधी हथियार लिए बैंक कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को डरा धमका कर लगभग 8 लाख रुपए लूट लिए। बैंक के सीसीटीवी फुटेज से देखने को मिला की करीबन एक दर्जन अपराधियां मुँह छुपाये, हाफ पैंट पहने साथ में हथियार लिए बैंक में घुसे है।
जानकारी के अनुसार बक्सर के डुमराव थाना क्षेत्र से निकट गाँव में यह हादसा हुआ जहाँ देर रात उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के कर्मी क्लोजिंग प्रक्रिया कर रहे थे। करीबन रात के 11:30 बजे की यह घंटा है जब बैंक कर्मियाँ पैसो की गिनती ख़तम कर घर जाने की तैयारियों में जुटे थे। इसी बिच कुल दर्जन भर अपराधी सबसे पहले बैंक के गॉर्ड को बंधी बना कर बैंक में घुसे, फिर सीधे कैश काउंटर पहुँच कर कुल 8 लाख रुपया ज़प्त केर लिए। बैंक कर्मियों के कहे अनुसार अपराधियों ने पैसो को लूटने के बाद हवा में बेझिझक लहराते हुए वहां से भाग निकले। मौके पर डुमराव थाना के पुलिस कर्मी वहां पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया, और आगे भी अपराधियों के पहचान मिलने तक छान बिन में जुटे रहेंगे।
पुलिस अधिकारियो ने जानकारी दी कि कुल 5 बैंक कर्मीयां देर रात कैश का हिसाब लगाने में जुटे थे। हैरानी की बात यह है कि बैंक की क्लोजिंग प्रक्रिया के वक़्त बैंक की सारी गेट खुली पड़ी थी। जबकि नियम के अनुसार बैंक को हर दिन कैश मिलाने के वक़्त अपने प्रवेश गेट और निकाशी गेट को बंद करना होता है, मगर उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक ने ऐसा नहीं किया था।