Indian-Army1

बिहार में एक तरफ जहां RRB-NTPC को लेकर लोग आंदोलन पर उतरे हुए है वहीं दूसरी ओर बिहार के बोधगया में शुक्रवार, 28 जनवरी की सुबह एक लाइट एयरक्राफ्ट अनियंत्रित हो कर खेत में गिर गया। तकनीकी खराबी के कारण भारतीय सेना का यह लाइट एयरक्राफ्ट बोधगया में अनियंत्रित गिरा, जिसमें 2 पायलट सवार थे। दोनों ही पायलटों को गाँव वालों ने बाल बाल बचा लिया गया। लाइट एयरक्राफ्ट संख्या एएडब्लू एम-102 पर प्रशिक्षण के दौरान छतिग्रस्त हुआ।

आसमान से गिरते विमान को देख सभी स्थानीय ग्रामीण खेत में पहुंचे। दोनों पायलटों ने इसकी जानकारी पायलटों ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलने पर OTA के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब आर्मी जवान मौके पर पहुंचे तो वे परेशान हो गए कि इससे खेत से उठा कर रोड तक कैसे ले जाया जाये। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी समस्या को मिनटों में हर लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में गिरे विमान को कंधे पर लादकर मुख्य मार्ग पर जा कर रख दिया।

जानकारी के अनुसार गया आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास रोज ट्रेनिंग के दौरान विमान उड़ान भरता है। शुक्रवार की सुबह भी ट्रेनिंग के लिये पायलट ने विमान के साथ उड़ान भरा लेकिन कुछ ही समय के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और वह अनियंत्रित होकर खेत में गिर गया। विमान को गिरता देखकर आस-पास के ग्रामीण खेत में पहुंचे। जिसके बाद विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के कुछ देर बाद सेना के पांच जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सुरक्षित पायलट को अपने साथ ले गए। साथ ही खराब दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को वैन के माध्यम से उठाकर लेकर गए।

Join Telegram

Join Whatsapp