Nitish-Kumar-And-RCP-Singh

बिहार के भावी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने नीतीश कुमार की पार्टी JDU यानि जनता दल (यूनाइटेड) से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इस्तीफा देते ही आरसीपी सिंह के सुर बदल गए हैं। और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर और उनकी पार्टी को लेकर कई बड़े बयान दे दिए हैं। जहां आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की पार्टी को डूबता जहाज बताया तो वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वे सात जन्म में भी पीएम नहीं बन सकते हैं।

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आरसीपी ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। जेडीयू डूबता हुआ जहाज है, अब इस पार्टी में कुछ नहीं बचा है।’ आपको बता दें कि जेडीयू द्वारा आरसीपी सिंह के खिलाफ अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार, 6 अगस्त की देर शाम इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की और जब एक पत्रकार ने उनसे नीतीश के पीएम बनने को लेकर सवाल पूछा तो वे भड़क गए और उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस जन्म में तो क्या अगले सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। जेडीयू ने राजनीति का स्तर घटा दिया है। यह डूबता हुआ जहाज है। अब जेडीयू में बचा ही क्या है। जो कार्यकर्ता पार्टी छोड़ना चाहते हैं वे छोड़ दें।

मालूम हो कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह और पार्टी आलाकमान के काफी लंबे समय से तकरार चल रही है। हाल ही में राज्यसभा चुनाव के दौरान उनका टिकट भी काट दिया गया। इसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। नीतीश सरकार ने उनका पटना स्थित सरकारी बंगला भी छीन लिया था। इसके बाद उनके कुछ करीबी नेताओं को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था।

Join Telegram

Join Whatsapp