Speaker-Awadh-Bihar-Chaudhary

राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को आज सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। यह पद विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था। और बीते गुरुवार को राजद नेता अवध बिहारी चौधरी ने बिहार विधान सभा के स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन किया था। जिसके बाद आज अवध बिहारी को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें बधाई दी है। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि हम अपनी ओर से अपने दल की ओर से बिहार की जनता की ओर से हृदय से बधाई देते हैं। आप देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती से आते हैं। आप बहुत सारे अनुभव को लेकर आए हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp