bagha accident of boat
bagha accident of boat

पश्चिमी चम्पारण के बगहा के दीनदयाल नगर में दियारा जाने के क्रम में एक नाव डूब गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो में अफरातफरी का माहौल बन गया। नाव सवार सभी लोग गंडक पार करके दियारा में खेती बाड़ी करने जा रहे थे। हादसे में 30 लोग डूब गए जिसमे से 26 लोगो को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। चार अब भी लापता हैं। एसडीएम ने एनडीआरफ की टीम बुलाई जोकि अभी तक नहीं पहुंची है।

जानकारी के अनुसार नाव सवार सवार सुबह साढ़े आठ बजे गंडक पार कर खेती बाड़ी के लिए जा रहे थे। जैसे ही बगहा से दियारा जाने के लिए नाव खुली नदी के बीच में नाव पहुंचते ही नाव खुल गयी और भवर में फास के डूब गई। चस्मदीद भीम साह ने बताया कि नाव नदी के भंवर में फंस गई। जिसके बाद नदी में नाव डूब गई।

नाव डूबता देख घाट पर मौजूद अन्य नाव चालकों ने नदी में छलांग लगाकर लोगो की तलाश शुरू कर दी। प्रशासन को खबर लगते ही उन्होंने भी लोगो की तलाश शुरू कर दी। नदी की धार तेज़ होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है। इसी बीच गोताखोरों ने पांच लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।