Anant-Singh

बिहार के प्रचलित बाहुबली नेता अनंत सिंह की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों पहले ही कोर्ट से दोषी करार होकर अपनी विधायकी गंवाने वाले अनंत कुमार सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने गुरुवार, 21 जुलाई को एक और आर्म्स एक्ट के मामले में सजा सुनाई है। आर्म्स एक्ट का यह आपराधिक मामला साल 2015 का है। जिसमें अनंत सिंह को 10 दोषी करार देते हुए 10 साल की जेल की सजा सुनाई गयी है।

आपको बता दें कि अनंत सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में बंद हैं। सजा सुनने के बाद अनंत सिंह जज पर तिलमिला उठे। और उन्होंने जज को सरकार का आदमी बता दिया। वहीं दूसरी अनंत सिंह के कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, वे सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट तक जाएंगे।

आपको बता दें कि अनंत सिंह के पटना के सरकारी आवास से साल 2015 में अत्याधुनिक हथियार इंसास के 6 खाली मैगजीन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट की बरामदगी हुई थी। जिसे लेकर 7 साल बाद इस मामले में अनंत सिंह को दोषी करार दिया गया है। गुरुवार, 21 जुलाई को पटना के MP-MLA कोर्ट ने इस केस में अनंत सिंह के खिलाफ सजा सुनाई है।

Join Telegram

Join Whatsapp