nitish-kumar

बिहार में बढ़ते ओमीक्रोन और कोरोना के खतरे को देखते हुए 6 जनवरी को बिहार में पाबंदियां लगानी शुरू कर दी। जिसके तहत 6 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक प्रदेश भर में नाईट कर्फ्यू के साथ साथ कई तरह की पाबंदियां लगाई गयी। और आज फिर से आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें यह फैसला लिया जाता कि बिहार में लॉकडाउन लगेगा या फिर कुछ राहत मिलेगी? आपको बता दें कि आपदा परबंदन ने प्रदेश भर में कोविड की समीक्षा की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि जो प्रतिबंध पहले से लगाया गया था उसे बढ़ाते हुए 6 फरवरी तक ले जाया गया है।

जी हां, बिहार में लगे हुए प्रतिबंध को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसकी जानकी खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये ट्वीट कर के दी है। जानकारी साझा करते हुए उनहोंने लिखा कि “कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।”

इस निर्णय के तहत राज्य भर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। एक बार फिर से सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 8वीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी।

आपको बता दें कि राज्य में लगाई गई पाबंदियों पर विचार-विमर्श के लिए आज, 20 जनवरी को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 21 जनवरी के बाद बिहार में लगाई जाने वाली पाबंदियों पर निर्णय लिया गया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मन्त्री विजय कुमार चौधरी भी इस बैठक में मौजूद रहे।

Join Telegram

Join Whatsapp