Home crime बार बाला ने आई लव यू नहीं बोला तो युवक ने खुद...

बार बाला ने आई लव यू नहीं बोला तो युवक ने खुद को ही कर दिया खत्म

ये प्यार का खेल भी निराला होता है। कुछ ऐसी ही धटना पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की है। जहां एक युवक ने खुद को इसलिए गोली मार ली क्योंकि बार डांसर ने उसे आइ लव यू ने बोला। दरअसल सिकंदरपुर स्थित एक खाली पड़े गांव में बार बालाओं का नृत्य चल रहा था। उस नृत्य में सिकंदरपुर व पास के गांव लहसुना के सात युवक शामिल थे। ठुमके के साथ शराब का जाम भी छलक रहा था।

सुबह जब माहौल शांत हुआ तो लहसुना गांव के 26 वर्षीय सुमित ने डांसरों से आइ लव यू बोलने को कहा। डांसरों ने ऐसा बोलने से मना किया तो सुमित ने अपनी कनपटी में गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

इधर सूचना पाकर गुरुवार सुबह पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान शव के पास से एक देशी कट्टा, एक खोखा व एक निडिल बरामद किया. बाद में फॉरेसिंक टीम पटना से पहुंची और मामले की जांच की।

Exit mobile version