arvind kejriwal

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली से निकल कर सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र हर राज्य अपनी अपनी तैयारी में जूता हुआ है कि कैसे कोरोना मामलों पर नियंत्रण पाया जाये। अब इसी बीच एक बड़ी खबर दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है। और यह खबर DDMA यानी दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से आ रही है कि दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने का आदेश जारी किया गया है। सिर्फ उन निजी दफ्तरों को खुलने की इजाजत है जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं। इस आदेश के बाद स्पष्ट है कि दिल्ली में अब प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम ही करेंगे।

साथ ही मंगलवार, 11 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जनता के लिए लाइव आये। जिसमें उन्होंने कोरोना से संक्रमित होम आइसोलेसन में रह रहे हैं उनके लिए दिल्ली सरकार योगा क्लास शुरू कर रही है। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है।

साथ ही राजधानी में बढ़ते मामलों को देखते हुए DDMA ने आदेश जारी करते हुए सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया है। सभी रेस्टोरेंट और बार को भी अब बंद कर दिया गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी आने वाले दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों को और कड़े कर सकती है।

दिल्ली में अब तक 15,68,896 लोग COVID-19 संक्रमण से संक्रमित हो चुके है। हालांकि दिल्ली सरकार ने साफ़ कर दिया है कि अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा। दिल्ली में सोमवार को एक दिन में कोरोना के 19,166 नए केस सामने आए और 17 की मौते हुई। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल चार मई के बाद सबसे अधिक है।