Swati-Sharma

प्रख्यात शिक्षाविद और समाजसेवी स्मृतिशेष छट्ठू चौधरी की 13वीं पुण्यतिथि पर पटना के एक्सिबिशन रोड स्थित पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका में भजन संध्या एवं प्रार्थना सभा का किया गया। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका में संपन्न हुआ। इस आयोजन में पूर्व सांसद पप्पू यादव, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक और श्रीभगवान सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान समाजसेवी छट्ठू चौधरी द्वारा किये गए कार्यों को प्रेरणा दायक बताया गया। इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत स्मृतिशेष छट्ठू चौधरी के सुपुत्र और जनतान्त्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया।

भजन संध्या एवं प्रार्थना सभा में समाज के वरिष्ठ नागरिक, बुद्धिजीवी, पत्रकार और जनतान्त्रिक विकास पार्टी के नेताओं ने भी शामिल होकर उन्हें याद किया। इस मौके पर बॉलीवुड के फेमस सिंगर स्वाति शर्मा ने अपने गानों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ ही भोजपुरी के जाने मने सिंगर अमित सिंह एमी ने भी अपने गानों से भजन संध्या का समा बांधा।

Join Telegram

Join Whatsapp