hardik patel

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात कांग्रेस कमेटी (Gujarat Congress Committee) के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपने “टॉप लीडरशिप” पर गुजरात और गुजरातियों से नफरत करने और किसी भी गंभीरता की कमी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हाल ही में राज्य पार्टी नेतृत्व से असंतोष व्यक्त किया था।

हार्टिक पटेल ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”

गुजरात में 2015 के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद सुर्खियों में आए 28 वर्षीय हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए और जुलाई 2020 में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय कांग्रेस चिंतन शिविर से अनुपस्थित थे। उन्होंने दो दिन पहले खोडलधाम संस्थापक और पाटीदार नेता नरेश पटेल से भी मुलाकात की थी।

Join Telegram

Join Whatsapp