Nitish-Kumar

अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर मुख्यमंत्री तक पहुँच चूका है। बता दें कि मुख्यमंत्री की तबियत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं लग रही थी। जिसके बाद उन्होंने खुद का कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

नीतीश कुमार ने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया। जिसमें सीएम के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम अपने आवास में होम आइसोलेशन में चले गए हैं। पिछले दो दिनों से सीएम नीतीश कुमार बीमार चल रहे थे। आपको बता दें कि पिछले दिनों हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार मौजूद थे।

सीएम के पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होम आइसोलेशन में आराम कर रहे हैं। बता दें कि बिहार में कोरोना तेजी अपना पैर फ़ैलाने की कोशिश में है।

Join Telegram

Join Whatsapp